शुक्रवार, 19 मई 2023

मुद्दत

 मुद्दत


“बड़ी ही बेख़बर हैं मुद्दतें मेरे जज़्बातों से,

मेरे इरादों से


गर्द है वक़्त की यूँ तो हर बीते लम्हे पे मगर


मैंने भी ज़िंदगी की किताब के हर पन्ने को 

पलटना जारी रखा है”

(अनिल मिस्त्री)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मुद्दत

 मुद्दत “बड़ी ही बेख़बर हैं मुद्दतें मेरे जज़्बातों से, मेरे इरादों से गर्द है वक़्त की यूँ तो हर बीते लम्हे पे मगर मैंने भी ज़िंदगी की किता...